
Simdega: सिमडेगा पुलिस ने लूटकांड के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया है. इस संबंध में बताया जाता है कि 16 दिसंबर को रानीकुदर निवासी केदार प्रसाद अपनी दुकान बंद कर लैपटॉप व नगदी लेकर अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में घात लगा कर बैठे अपराधियों ने हथियार के बल पर रानीकुदर मोड़ के पास केदार को लूट लिया था. लूटकांड में एक लैपटॉप, 65 हजार नगदी, दो मोबाईल सेट अपराधियों ने लूटा था. घटना की प्राथिमकी ठेठईटांगर थाना में दर्ज करायी गयी.
मामला दर्ज होने के बाद एसपी दीपक कुमार सिन्हा के निर्देश पर एक टीम बना कर घटना के उद्भेदन के लिये पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. दो दिन बाद ही घटना का उद्भेदन हो गया. पुलिस ने लूटकांड में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से लैपटॉप सहित मोबाईल, चार्जर दो मोबाईल सेट बरामद कर लिया. नगदी लूटेरों ने खर्च कर दिया था. इधर एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर जिसे पुलिस तलाश कर रही है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.