News Wing
Sahebganj, 15 September: साहेबगंज बरहरवा रेलमार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत ट्रेन से गिर जाने के कारण हुई है.
लोगों ने सूचना तालझारी थाना प्रभारी राम हरीश निराला को दी


सुबह नित्य क्रिया के लिए निकले लोगों ने जब रेल के पुल संख्या 219/8 ,336 के निचे शव पड़ा देखा तो मामले की सूचना तालझारी थाना प्रभारी राम हरीश निराला को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक़ थाना तालझारी क्षेत्र के महराजपुर स्टेशन के आउटर सिग्नल से 100 मीटर दूर पुल के पास करीब 30 वर्ष के एक युवक कस शव लावारिस हाल में पड़ी हुई मिली है.




नहीं हो पायी शव की शिनाख्त
फिलहाल पुलिस ने आस पास के गांव के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने की पूरी कोशिश की लेकिन कोई जानकारी नही मिल पायी है. वहीं मृतक के पास से कोई पहचान अथवा संपर्क का कोई सामान न मिलने से पुलिस असमंजस में है. फिलहाल पुलिस ने शव को अज्ञात मान कर छानबीन कर रही है.