Sahebganj : साहिबगंज नमामी गंगा योजना के तहत जिले मे चल रही सीवरेज सिस्टम योजना का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें आये दिन कुछ न कुछ छोटी बड़ी घटनाएं होती रहती हैं. जैसे पांच दिन पूर्व स्थानीय गिरजाघर की चारदीवारी काम करवा रही एजेंसी की लापरवाही की वजह से गिर गयी थी. जिसे बाद मे एजेंसी ने बनवा दिया. रविवार की सुबह वार्ड नं 21 में सीवरेज सिस्टम निर्माण योजना के तहत सड़क की खुदाई पाइप डालने के लिये जेसीबी से की जा रही थी. इसी दौरान दूसरे साइड से सड़क करीब 50 मीटर तक पूरी तरह धंस गयी. जिससे वहां काम कर रहे दो मजदूर संजय रविदास व दिनेश महालदार उसमें दब गये. स्थनीय लोगों की मदद से उन्हें निकाला गया और सदर अस्पताल इलाज के लिये भेज दिया. जानकारी के अनुसार घायल मजदूरों में से एक मजदूर ठीक है, वहीं दूसरे को बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- नाम बड़े और दर्शन छोटेः केंद्र के 4012 करोड़ में से राज्य ने खर्च किए सिर्फ 134 करोड़
इसे भी पढ़ें- रांची के डेढ़ लाख भवनों में केवल 10 हजार में लगा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रख रही एजेंसी
घटना के प्रत्यक्षदर्शी विक्रम जायसवाल ने बताया कि काम करवा रही एजेंसी सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रख रही है. जेसीबी द्वारा खुदाई बिल्कुल लापरवाही से की जा रही है, जिससे आस पास के लोगों को हमेशा हादसे का डर लगा रहता है. पूरे सड़क को खोद दिया जाता है व उसमें पाइप डाल कर जैसे तैसे उसे भर दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें- रांची में जोर-शोर से चल रहा स्वच्छता जागरूकता अभियान, जिला प्रशासन भवन की गंदगी देखने वाला कोई नहीं
आपको बता दें कि इन दिनों शहर में नमामी गंगे योजना के तहत सीवरेज सिस्टम की योजना का कार्य युध्यस्तर पर चल रहा है. जिसमे घोर अनियमिता बरती जा रही है. लोगों की सुविधा के लिये चल रही योजना लोगों के लिये परेशानी का सबब बन गया है.