
Sahebganj: झामुमो ने साहिबगंज के स्टेशन चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका और उनसे इस्तीफा देने की मांग की. झामुमो ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में विपक्ष के विधायकों के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. इसके लिए वह अविलंब इस्तीफा दें और माफी मांगें. पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के केंद्रीय महासचिव पंकज मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्यमंत्री नही मूर्खमंत्री हैं, क्योंकि जिस सदन के वो प्रमुख हैं उसकी राज्य की दिशा ओर दशा निर्धारित करने की जिमेवारी है. मुख्यमंत्री ने सदन के अंदर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है. इसके लिए उन्हें राज्य की जनता से माफी मांगना चाहिए. पुतला दहन कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव , जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, सरफराज आलम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ेंः देखिये-सुनिये सीएम रघुवर दास ने सदन में विपक्षी विधायकों को कौन सी गाली दी
इसे भी पढ़ेंः सीएम रघुवर पर सदन में गाली देने का आरोप, हेमंत ने कहा माफी मांगें सीएम, जेएमएम ने फूंका पुतला
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.