News Wing
Sahebgunj, 13 November: साहिबगंज तालझारी डीडीसी नैंसी सहाय ने रविवार को प्रखंड मे चल रहे प्रधानमंत्री इंदिरा आवास का निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी लाभुकों को जल्द से जल्द आवास बना लेने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि पहाड़िया परिवार जिले के सर्वोच्च प्राथमिकता प्राप्त समुदाय हैं. इनके हरेक परिवारों को 2018 तक आवास देना हमारा लक्ष्य है.
इधर, बीडीओ धीरज प्रकाश ने भी इस मौके पर बताया कि सरकार के निर्देशानुसार मनरेगा के निबंधित वेंडर्स से सामग्री आपूर्ति में सहायता लेकर आवास को पूर्ण करवाने का प्रयास किया जा रहा है. अगले 2 महीनों में 300 मकान पूर्ण करवा लिए जाएंगे. बड़ा दुर्गापुर पंचायत में गरीबी और असहाय लोगों की संख्या अधिक होने के कारण अगले साल तक इस पंचायत को 150 से ज्यादा आवास बनवाने का लक्ष्य दिया गया है.