
New Delhi: कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. कश्मीर पर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के ‘आजादी’ वाले विचार का समर्थन करने के बयान पर विवाद थमा भी नहीं था कि उन्होने सरदार पटेल के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है. सैफुद्दीन सोज ने कहा है कि सरदार पटेल हैदराबाद का भारत में विलय चाहते थे, इसके बदले उन्होने पाकिस्तान को कश्मीर देने की पेशकश की थी.
सैफुद्दीन सोज ने शनिवार को कहा कि कश्मीर में सेना आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर्स एक्ट (अफ्सपा ) का दुरुपयोग करती है. सोज ने राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजादी की उस राय का समर्थन किया कि कश्मीर में सेना की कार्रवाई में आम नागरिक भी मारे जाते हैं. अपने पुराने ‘आजादी’ वाले बयान पर अडिग सोज ने कहा कि एक आम कश्मीरी आजादी चाहता है, लेकिन यह मुमकिन नहीं है.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ेंः आखिर क्या है बंगाल कांग्रेस के जीत का मंत्र
सुरजेवाला को बताया झूठा
सैफुद्दीन सोज ने कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला को अपनी किताब पढ़ने की नसीहत दी. असल में, सोज की आने वाली किताब में कश्मीर के संदर्भ में की गई बात को खारिज करते हुए सुरजेवाला ने कहा था, किताब बेचने के लिए सोज के सस्ते हथकंडे अपनाने से यह सत्य नहीं बदलने वाला है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. इसपर सैफुद्दीन सोज ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला को कश्मीर के बारे में कोई जानकारी नही है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.