News Wing
Ramghar: राज्य के संसदीय कार्यमंत्री सह खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने सरकार की 1000 दिन की उपलब्धियां पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह में कहा कि सरकार को खुद से शराब नहीं बेचना चाहिए. सरकार के द्वारा शराब बेचे जाने से समाज में अच्छा संदेश नहीं जा रहा हैं.
सार्वजनिक जगहों पर नहीं हो शराब की दुकान
मंत्री ने कहा कि शराब पीने वाले लोगों को समाज में गलत नजरिए से देखा जाता है. कोई भी परिवार शराब को अच्छा नहीं कहता है. आदेश के बाद भी उत्पाद विभाग द्वारा अभी तक बिजुलिया तालाब रोड में महिला कॉलेज व राणी सती मंदिर के बगल में अभी तक सरकारी शराब की दो दुकानों को नहीं हटाए जाने के सवाल पर मंत्री सरयू राय ने कहा कि ऐसे सार्वजनिक स्थलों पर शराब की दुकानें किसी भी कीमत पर नहीं खुलनी चाहिए. इस पर आपत्ति के बाद भी उत्पाद विभाग के अधिकारियों द्वारा अभी तक वहां से शराब दुकान को नहीं हटाया जाना गंभीर बात है. इस मामले को लेकर वो जल्द ही विभागीय मंत्री व सचिव से बात करेंगे.