
Ranchi : सदन की कार्रवाई स्थगित होने के बाद हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि बजट की कॉपी के पहले-दूसरे पन्ने को जब आप देखेंगे तो इससे यह बिल्कुल स्पष्ट हो रहा है कि सरकार का सही दस्तावेज जो है वो झूठ का पुलिंदा है, और सच को छुपाता है. हमने कल ही कहा था कि यह बिना आत्मा का बजट है.
देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें- विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन, सत्ता पक्ष के हाथ में छोटे तख्ती तो विपक्ष ने करीब 20 मीटर लंबे बैनर से जताया विरोध
2018-19 का बजट खून चूसने वालाः हेमंत
मंगलवार को बजट पेश किए जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा था कि ये बजट जनता का खून चूसने वाला बजट है. पहले ही जीएसटी आने से सारा कमांड केंद्र के पास चला गया है. बजट कर प्रणाली को कैसे तय करना है इसके लिए होता है. लेकिन कर प्रणाली जीएसटी आने के बाद किसी काम की नहीं रह गयी है. बजट अब सिर्फ बही-खाता बन कर रह गया है. सारी ताकत केंद्र के पास है. बीते साल में ही देख लीजिए. पेट्रोल और डीजल के दाम में 10-12 रुपए की बढ़ोतरी हो गयी है. दरअसल झारखंड में जो मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं वही सही मान लिया जा रहा है. वास्तिविकता से इसका कोई लेना-देना नहीं है. श्री सोरेन ने कहा कि सदन में जो जनता का सवाल रखता है उसे निलंबित किया जा रहा है और जो जनता को मारने का काम कर रहे हैं उन्हें सम्मान दिया जा रहा है. सरकार के मंत्री सरयू राय ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं. लेकिन फिर भी सरकार कार्रवाई नहीं करती है. विपक्ष के विधायकों के निलंबन पर श्री सोरेन ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर निलंबित किसे किया गया है. मैं भी काला जैकेट पहन कर सदन में गया था, तो क्या मुझे भी निलंबित किया गया है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.