
Mumbai: शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है. आज तो इसने इतिहास रच दिया है. सेंसेक्स के दोनों बड़े सूचकांक नयी उंचाई पर हैं. निफ्टी ने पहली बार 11000 का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं 30 शेयरों का बीएसई सूचकांक सेंसेक्स भी 36 हजार के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया है.
इसे भी पढ़ेः मुख्यमंत्री रघुवर दास आज पेश करेंगे बजट, जानें बजट में क्या होगा खास
इससे पहले 18 जनवरी को बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक कारोबार की शुरुआत में ही 395 अंक उछलकर 35,476.70 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया था. वहीं स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.55 अंक यानी 0.91 प्रतिशत बढ़कर 10,887.10 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया था. सूचकांक कारोबार के दौरान 35,118.61 अंक की ऊंचाई तक गया था. बाजार के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने बाजार में 625.13 अंक का शुद्ध निवेश किया था जबकि घरेलू निवेशकों ने 168.61 करोड़ रुपये की लिवाली की थी. इस दौरान बैंकिंग, एफएमसीजी और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बाजार में तेजी का रुख रहा.
इसे भी पढ़ेः रघुवर दास का स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग गुप्ता को सीएस की जांच सौंपने के मायने ?
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.