
Ranchi : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए मुख्य शीर्ष साामान्य शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय और राजकीय प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में विवरणी के अनुसार 12,76,33,51,200 बारह अरब छिहतर करोड़ तैतीस लाख इक्यावन हजार दो सौ रुपये की राशि निस्ताराधिन आवांटित की गई है. जिसे स्वीकृत बल के अधीन विधिवत रूप से नियुक्त एवं कार्यरत कर्मियों का भुगतान किया जाएगा.
यह आवंटन वित्त विभाग के परिपत्र संख्या 1681 दिनांक 10 जून 2015 के प्रावधानों के अंतर्गत निर्गत की गई है. इसके निकासी के संदर्भ में वित्त विभाग के परिपत्र का अनुपालन अपेक्षित किया गया है. साथ ही आवांटित राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र नियमित रूप से भेजा जाना अनिवार्य है.
इसे भी देखें- मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त हुई झारखंड की बेटियां, दिल्ली में जबरन कराया जा रहा था घरेलू काम
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.