रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प कुमार की पत्नी प्रिया को दो लाख रुपये राशि अलावा अन्य सुविधाएं देने का आदेश दिया है। इसके अलावा श्रीमती प्रिया को रांची विश्वविद्यालय में व्याख्याता के पद पर नियुक्त किया जायेगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीमती प्रिया को कृषि योग्य पांच एकड़ जमीन, शहर में 12.50 डिसमल भूमि हरमू या बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में उपलब्ध करायी जाएगी। श्री दास ने शहर की किसी सड़क का नाम शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प कुमार के नाम पर घोषित करने का भी निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि शहीद के माता-पिता के लिए गैस एजेंसी या पेट्रोल पम्प उपलब्ध कराने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय से अनुरोध किया जाएगा।