
Ranchi: शहीद निर्मल महतो की 67 वीं जयंती पर झामुमो ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने जेल मोड़ स्थित शहीद निर्मल महतो चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, साथ ही उनके अलग झारखंड राज्य की मांग और उनके योगदान को याद किया. राज्य और देशवासियों के लिए निर्मल महतो को प्रेरणास्रोत बताया. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि आज का दिन बड़ा ही खास है, क्योंकि क्रिसमस के त्योहार के साथ झारखंड आंदोलन के सबसे बड़े क्रांतिकारी महापुरुष की जयंती भी है. इस मौके पर हेमंत सोरेन ने राज्य वासियों को क्रिसमस की बधाई दी.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.