लंदन : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा के लिए यहां आयोजित एक सम्मेलन के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी से मुलाकात की। शुक्रवार को मीडिया रपटों से यह जानकारी मिली। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, गुरुवार की बैठक के दौरान शरीफ और केरी ने पारस्परिक हितों एवं क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की।

शरीफ और केरी ने क्षेत्रीय हालात और पाकिस्तान में जारी सेना के ‘जर्ब-ए-अज्ब’ अभियान की सफलता पर भी चर्चा की और बताया कि 80 प्रतिशत इलाके आतंकवादियों से खाली कराए जा चुके हैं। आतंकवादियों के पूर्ण सफाए तक अभियान जारी रहेगा।
शरीफ ने बताया कि क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए पाकिस्तान के गहन आतंकवाद-रोधी सहयोग एवं प्रयासों को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा सराहे जाने की जरूरत है।
शरीफ ने कहा कि समृद्ध और लोकतांत्रिक अफगानिस्तान, पाकिस्तान के लिए हितकारी है। उन्होंने कहा कि उनका देश अफगानिस्तान की नई सरकार के साथ अच्छे संबंधों की उम्मीद करता है।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में योगदान और बलिदान के लिए पाकिस्तान का आभार प्रकट किया।
उन्होंने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंधों में सुधार का स्वागत किया और इसे क्षेत्रीय स्थिरता की ओर एक कदम बताया।