रांची : झारखण्ड के चौथे विधानसभा के पहले सत्र को लेकर पक्ष-विपक्ष के दलों ने अलग अलग बैठकें आयोजित कीं। मुख्य विपक्षी दल झामुमो के विधायकों की बैठक मोराहाबादी में सोमवार को हुई जिसमे सत्र के दौरान विपक्ष की सकारात्मक भूमिका पर विचार विमर्श हुआ। इस बैठक में झामुमो के लगभग सभी नव निर्वाचित विधायक उपस्थित थे।
गौरतलब है कि सत्र की शुरूआत मंगलवार से होगी। सत्र चार दिनों तक चलेगा, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष का चयन और राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद आदि का कार्यक्रम होगा। एक ओर जहां सत्ता पक्ष इसे सुचारू रूप से चलाने की योजना बना रही है, वहीँ दूसरी ओर विपक्षी दलों ने भी अपनी-अपनी नीतियां तैयार कर रखीं हैं।
(रिपोर्ट : के .ई .सैम)