रांची : बृहस्पतिवार (आठ जनवरी, 2015) को झारखण्ड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेसिया) एक प्रतिनिधिमंडल झारखण्ड के नव-निर्वाचित विधान सभा अध्यक्ष श्री दिनेश उरांव से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उनके विधान सभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने आशा व्यक्त की कि झारखण्ड में स्थिर सरकार होने के कारण यहां पर औद्योगिक विकास में तेजी आयेगी। साथ ही ऐसी नीतियां बनेंगी जो साधारणतः सभी उद्ययमी पालन कर सकेंगे।
विधान सभा अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की उनके योग्य अगर कोई भी कार्य आपेक्षित होगी तो वे उसमें जेसिया का पुनः सहयोग करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में जेसिया के अध्यक्ष श्री शरद पोद्दार, उपाध्यक्ष श्री चंद्रकांत रायपत, सह-सचिव श्री रणधीर शर्मा एवं सदस्य श्री अरूण श्रीवास्तव, सुबोध सरार्फ, मनीष साहू आदि मौजूद थे ।