News Wing
Ranchi, 19 September: सूबे के सबसे बड़े अस्पताल राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में इलाज कराने पहुंच रहे मरीजों का हाल बेहाल है. यहां इलाज कराने आये दर्जनों मरीज जमीन पर अपना इलाज कराने को विवश हैं.
दर्जनों मरीज जमीन पर इलाज करवाने के लिए विवश
रिम्स में मरीजों की समस्या थमने का नाम नहीं ले रही. यहां इलाज करवाने पहुंच रहे मरीजों की कोई सूध लेनेवाला नहीं ये तस्वीरें मरीजों की परेशानी आप ही बयां करती दिख रही हैं. ये तस्वीरें रिम्स के न्यूरो सर्जरी वार्ड की हैं, जहां दर्जनों मरीज जमीन पर इलाज करवाने के लिए विवश हैं.
वार्ड में जगह खाली न होने की बात कह कर जमीन पर ही मरीजों को रखा गया
पूछने पर परिजनों ने बताया कि वार्ड में जगह खाली न होने की बात कह कर जमीन पर ही मरीजों को रखा गया है. हम गरीब हैं और गरीबी के कारण यहां आने को मजबूर हैं. यही वजह है कि हम इस दशा में इलाज करा रहे हैं.
रिम्स के मरीजों की इस हाल की जानकारी से अंजान नहीं कोई
बहरहाल सूबे के स्वास्थ्य मंत्री से लेकर अपने आप को गरीबों का दास कहने वाले सवा तीन करोड़ जनता के मुखिया रघुवर दास को भी रिम्स के मरीजों की इस हाल की जानकारी है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने की हवाई बात करने वालों के लिए शायद ये तस्वीरें काफी होंगी.