NEWSWING
Lohardaga, 10 December : पिछले कई दिनों से लगातार शहरी क्षेत्रों में चोरों ने आतंक मचा रखा है. शनिवार को देर रात शहर के अपर बाजार स्थित राणा चौक के तीन दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया. इस बार चोरों ने कपड़ा दुकान, बीज दुकान ओर किराना दुकान पर अपना हाथ साफ किया. पर इस बार चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. फूटेज देखने बाद पता चला कि चोर जब भी पुलिस की पीसीआर वैन को आते देखते थे तो सड़क किनारे सोने का नाटक करने लगते थे. पीसीआर के जाते ही फिर अपने काम में लग जाते. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद तस्वीरों और फूटेज को खंगाल रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात चोरों ने तीन दुकानों में चोरी की है. सीसीटीवी के माध्यम से उनकी पहचान की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.
Comments are closed.