
Lohardaga : “प्लास्टिक हटाओ जीवन बचाओ” अभियान के तहत वन विभाग के नेतृत्व में दूसरे दिन भी पर्यावरण संरक्षण करने की मुहिम चलाई गई है. आज दूसरे दिन लोहरदगा रेलवे साइडिंग, पावरगंज चौक, सोमवार बाजार होते हुए बड़ा तालाब के अंतिम छोर तक सभी दुकानों में प्लास्टिक नहीं रखने, लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों आदि के बारे में बताया गया. साथ ही साथ जुट के बोरे में प्लास्टिक कचड़ा भरते हुए रिसाइकिल के लिए जमा किये गए.
इसे भी पढ़ें- हां गोमिया में हुआ भीतरघात, क्या पार्टी करेगी कार्रवाई
मौके पर रेंज ऑफिसर गायत्री देवी, आभा सिंह, सुरेश रजक, रामलाल कुमार, फोरेस्टर बलराम महतो, हरेंद्र कुमार, अनीता लकड़ा, अर्जुन भगत, प्रवीण उरांव, श्वेता झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा मनोनीत नोडल एजेंसी हिंडालको के महाप्रबंधक (भूगर्भशास्त्र) वासुदेव गंगोपाध्याय, सहायक प्रबंधक नारायण प्रमाणिक, हिंडाल्को ग्रामीण विकास विभाग के भास्कर दास गुप्ता, संतोष सिंह , अभय भारती, नगर परिषद के सिटी मैनेजर आफताब आलम, आर्यन वर्मा, वार्ड पार्षद कमला देवी एवं बड़ी संख्या में वन विभाग एवं नगर परिषद के कर्मी व आमजन मौजूद रहे. वहीं, कल 3 जून 2018 को बड़ा तालाब से मिशन चौक तक पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक हटाओ जीवन बचाओ नारों के साथ प्लास्टिक अपने दैनिक जीवन में प्रयोग नहीं करने की पहल करते हुए स्वच्छता अभियान चलाई जाएगी.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.