NEWS WING
Lohardaga,28 NOVEMBER : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के कुडू थाना क्षेत्र के कमले गांव पहुंचे. वहां सुखदेव भगत ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या को सुनने गये थे. लेकिन इलाके में पहुंचते ही ग्रामीणों ने विधायक का विरोध शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने विरोध में विधायक को लाठी के साथ काला झंडा दिखाया.
कोल डंपिंग यार्ड को राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया है – सुखदेव भगत
दरअसल पिछले कुछ दिनों से कोल डंपिंग यार्ड को लेकर हल्ला हो रहा था और उसी को लेकर बैठक रखी गयी थी. इसी समस्या को लेकर विधायक जैसे ही गांव पहुंचे तो गांव की महिलायें एकजुट हो गयीं और विधायक के खिलाफ वापस जाओ का नारा लगाते हुए काला झंडा दिखाया. हालांकि बाद में विधायक ने गांव वालों को समझाया और मामले को संभालते हुए बात की. इसके बाद विधायक ने बैठक भी की और वहां से निकल गये. विधायक ने बैठक कर कहा कि कोल डंपिंग यार्ड को राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया है. साथ ही सुखदेव भगत ने कहा कि लड़ाई प्रबन्धन से है और मैं जनता के साथ हूं और इस पर कानूनन लड़ाई लडूंगा.
Comments are closed.