रांची : झारखंड राज्य हज कमिटी के आड्रे हाउस स्थित कार्यालय में शुक्रवार को हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित लॉटरी ड्रॉ का सीधा प्रसारण किया गया। मौके पर तमाम लोगों के अलावा कमिटी के अधिकारी भी मौजूद थे।
प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्धारित 2673 लोगों का ड्रॉ हुआ और शेष 546 नामों को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। मालूम हो कि राज्य से 3219 लोगों ने इस साल हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन जमा किया था।
इस मौके पर झारखंड राज्य हज समिति के अध्यक्ष हाजी मंजूर अहमद अंसारी, सचिव नुरूल होदा, सदस्य सह प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी, सदस्य कारी अयूब, इकबाल हुसैन फातमी, महमूद अंसारी, हाजी शौकत, शेख बदरुद्दीन, मुन्ना राइन के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।