
Ranchi : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का रिम्स में इलाज चल रहा है. उन्हें सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक के तीसरे तल्ले में कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है. जहां डॉक्टरों की पांच सदस्यी टीम लालू यादव का इलाज कर रही है. रिम्स प्रभारी निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने सोमवार को लालू यादव के स्वास्थ्य से जुड़ा मेडिकल बुलेटीन जारी किया. डॉ आरके श्रीवास्तव ने कहा कि लालू यादव का ब्लड शुगर में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव की जांच के लिए गठित मेडिकल बोर्ड को यदि आवश्यकता होगी तो बोर्ड की बैठक बुलाई जाएगी. लालू यादव की सेहत एक-दो दिन में स्थिर हो जाएगी. लालू कार्डियो के मरीज हैं, यदि उन्हें इको जांच की आवश्यकता होगी तो जांच करायी जाएगी.
इसे भी पढ़ें – लालू में एनीमिया के लक्षण, सामान्य से कम हुआ हीमोग्लोबिन
लालू प्रसाद यादव का मेडिकल बुलेटीन जारी
पल्स रेट: 72 प्रति मिनट
बीपी : 140/90
ब्लड शुगर: 163
चेस्ट सीबीएस : क्लियर
इसे भी पढ़ें – रिम्स प्रबंधन के मुताबिक सुधरी है लालू की सेहत, भोला यादव ने कहा- लालू को यूरिन में जलन की शिकायत
मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉक्टर
लालू यादव की सेहत की जांच के लिए पांच सदस्यीय डॉक्टरों की टीम गठित की गयी है. जिसमें मेडिसीन विभाग के डॉ उमेश प्रसाद, सर्जरी के डॉ आरजी बाखला, नेत्र विभाग के डॉ बिंदू भूषण, यूरोलॉजी के डॉ अरशद जमाल, न्यूरोसर्जरी के डॉ अनिल कुमार का नाम शामिल है. सभी डॉक्टर मिलकर सुपरिटेंडेंट की अध्यक्षता में लालू प्रसाद यादव की जांच करेंगे.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.