
Latehar : लातेहार नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए बुधवार को भाजपा की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार सीता देवी तिर्की ने नामांकन दाखिल किया, वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा उम्मीदवार सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील अग्रवाल एवं भाजपा के बागी उम्मीदवार सह जनसंघ के वरीय कार्यकर्ता बीरेंदर प्रसाद ने नामांकन किया. नामांकन के उपरांत भाजपा उम्मीदवार सीता देवी तिर्की ने मीडिया के सामने शहर के विकास से संबंधित कोई मुद्दा नहीं उठाया, केवल स्वच्छता और शहर का विकास करने की बात कही.
इसे भी पढ़ेंः कंबल घोटालाः एजी ने झारक्राफ्ट से धागा कंपनी और फिनिशिंग करने वाली कंपनी से पेमेंट वापस लेने को कहा
भाजपा के बागी उम्मीदवार ने कहा, भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता मुझे अपनायेंगे
टिकट नहीं मिलने पर भाजपा से बगावत कर नामांकन करनेवाले जनसंघ के वरीय कार्यकर्ता रहे बीरेंदर प्रसाद ने कहा कि वे हर छत विहीन को छत देंगे. कहा कि बढ़ते नगर टैक्स से निजात दिलाऊंगा. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करूंगा. कहा कि शहर से गुजरने वाली फोर लेन सड़क को शहर से बाहर निकालने का प्रयास करूंगा. बताया कि उनका परिवार 1951 से जनसंघ से जुड़ा है और देश की सेवा करते आ रहा है. लम्बे समय से भाजपा में रहकर हमारी तीन पीढ़ियों ने राजनीति की, मगर पार्टी ने कल आये नये व्यक्ति को सिम्बल दे दिया. मगर मुझे पूरी उम्मीद और विश्वास है कि जनसंघ, आरएसएस और भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता मुझे अपनायेंगे.
इसे भी पढ़ेंः रामगढ़ : गौ रक्षा व बीफ के नाम पर अलीमुद्दीन हत्याकांड के आरोपियों में 11 को आजीवन कारावास
बचा हुआ काम पूरा करना है : सुशील अग्रवाल
उपाध्यक्ष पद के भाजपा उम्मीदवार सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने कहा कि जो बचा हुआ काम है उसे पूरा करना है; शहर में स्वच्छता बरक़रार रखनी है. सरकार की जो भी योजना है, उसे शहरी क्षेत्र में लागू करना है. बाजार का निर्माण करना है; पार्क निर्माण की योजना जो वर्षों से लंबित है, उसे पूर्ण करना है. उनसे जब पूछा गया कि भाजपा का बागी उम्मीदवार आपके विरुद्ध खड़ा हुआ है, तो कहा कि पार्टी ने मुझे टिकट दिया है. मैं चुनाव लड़ रहा हूं. कौन किसके विरुद्ध खड़ा है, मैं नहीं जानता.
अंतिम दिन करेंगे नामांकन
अंतिम दिन झामुमो से अध्यक्ष पद के लिए बिलासी टोप्पो, कांग्रेस से अध्यक्ष पद के लिए रांति देवी, झाविमो से अल्मा पन्ना, आजसू से अध्यक्ष पद के लिए शांति उरांव, उपाध्यक्ष पद के लिए झाविमो से महेंदर गुप्ता, झामुमो से मोहम्मद रिजवान, कांग्रेस से अनूप कुमार, आजसू से नरेश पाठक नामांकन करेंगे.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.