
Latehar: चेरो आदिवासियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विशाल जुलूस निकाला और समाहरणालय के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व आदिवासी महासभा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह चेरो कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार साजिश के तहत चेरो जनजाति के रोतिया समूह को अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में नहीं ला रही है, जबकि खूंटी, रांची, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला और सिमडेगा समेत कई जिलों में रोतिया समूह के सदस्य निवास करते हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा प्रत्येक जनगणना वर्ष में चेरो आदिवासियों की जनसंख्या घटते क्रम में दर्शाया जा रहा है. इसके बावजूद सरकार उनपर ध्यान नहीं दे रही है. प्रदर्शन में जिला भर से आये चेरो समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. मुख्य रूप से पूर्व मंत्री देव कुमार धान, रामेश्वर सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, सिवला कुमार सिंह, चेतु सिंह, अरूण सिंह, मिनेश्वर सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.