नई दिल्ली : रेल मंत्रालय ने प्रतीक्षा सूची ई-टिकटों की तरह ही रेलगाड़ी रद्द होने की स्थिति में कन्फम्र्ड या आरएसी ई-टिकटों का रिफंड अब अपने आप वापस दिलाने का निर्णय लिया है। अब ट्रेन रद्द करने की स्थिति में ई-टिकटों के रिफंड के लिए टिकट जमा करके टीडीआर भरने की आवश्यकता नहीं होगी। यह व्यवस्था जल्द ही लागू हो जाएगी।
रेलगाड़ी रद्द होने की स्थिति में वर्तमान प्रावधानों के अनुसार आरक्षण काउंटर पर रिफंड देना शुरू हो जाएगा।