रांची : रांची विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित 30वें अन्तर विश्वविद्यालय पूर्वी क्षेत्न युवा महोत्सव 2014 ‘‘तरूणोत्सव’’ पर तैयार की गयी रिपोर्ट आयोजन सचिव को सौंपी गयी।
युवा महोत्सव के लिये बनाये गये मीडिया सेल ने पूरे युवा महोत्सव पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की थी। युवा महोत्सव ‘‘तरूणोत्सव’’ के समापन के बाद मीडिया सेल के कन्वेनर डॉ सुशील अंकन ने अपनी टीम के साथ उस रिपोर्ट को रांची विश्वविद्यालय के छात्न कल्याण संकायाध्यक्ष सह आयोजन सचिव डॉ सतीश चन्द्र गुप्ता को भेंट की।
गौरतलब है कि ‘‘तरूणोत्सव’’ का आयोजन पांच जनवरी से नौ जनवरी, 2015 तक किया गया था.