नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को पलटवार करते हुए उन्हें ‘डायपर बेबी’ करार दिया। राहुल ने कहा था कि देश की जनता मोदी के 56 इंच के सीने को 5.6 इंच का कर देगी।
भाजपा प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “राहुल ने जो डायपर पहन रखा है, उससे उन्हें बाहर निकलना है। उनकी टिप्पणी और उनका व्यवहार हमें याद दिलाता है कि वह अभी भी डायपर पहनने वाले बेबी हैं।”
राहुल की टिप्पणी पर सिंह ने कहा, “उनका (मोदी) 56 इंच का सीना आपकी (राहुल) दया से नहीं बना। यह देश के गरीबों, किसानों तथा मजदूरों के गर्व का परिणाम है।”
जयपुर में राहुल ने कहा, “जनता खासकर गरीब और किसान आपके 56 इंच के सीने को छह महीने में 5.6 इंच का कर देगी। बस आप देखते रहिए।”