नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लोहड़ी, मकर संक्रांति तथा पोंगल पर्व के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान से यह जानकारी मिली। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “लोहड़ी, मकर संक्रांति तथा पोंगल के पावन अवसर पर मैं देशवासियों को बधाई देता हूं। फसलों की कटाई पर आधारित ये त्यौहार विभिन्न समुदायों और भारत के क्षेत्रों को भाईचारे और स्नेह के बंधन में बांध कर रख सके।”
मेरी कामना है कि ये त्यौहार संपनन्नता, समृद्धि एवं नए अवसरों के युग की शुरुआत का प्रतीक बनें।
लोहड़ी, मकर संक्रांति तथा पोंगल देश के विभिन्न भागों में क्रमश: 13 जनवरी, 14 जनवरी तथा 15 जनवरी को मनाया जाएगा।