चंडीगढ़ : अदालत की अवमानना मामले में विवादित संत रामपाल की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पुलिस ने रामपाल पर कई नए मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने रामपाल के प्रमुख सहयोगियों सहित उनके 250 समर्थकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस. एन. वशिष्ठ ने बुधवार को बताया, “रामपाल के खिलाफ राजद्रोह, हत्या के प्रयास, आपराधिक षड्यंत्र, अवैध रूप से लोगों को हिरासत में रखने, दंगा फैलाने समेत अन्य कई नए मामले दर्ज किए गए हैं।”
रामपाल के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरवाला में रामपाल के प्रमुख सहयोगी पुरुषोत्तम दास और राज कपूर को हिरासत में ले लिया गया है।


वशिष्ठ ने कहा, “आश्रम से बाहर आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है, और पुलिस ने मंगलवार को हुई हिंसा में शामिल 20 लोगों समेत 250 अन्य को हिरासत में ले लिया है।”




उन्होंने बताया, “पुलिस ने आरोपी रामपाल और आश्रम के कुछ प्रमुख लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए हैं। नए सबूत सामने आने के बाद और धाराओं में मामले दर्ज किए जाएंगे।”
पुलिस ने रामपाल के तकरीबन 15 सहयोगियों सहित कई अज्ञात लोगों को मामले में आरोपी बनाया है।
पुलिस की रणनीति सफल होने का दावा करते हुए वशिष्ठ ने बताया कि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गो समेत रामपाल के तकरीबन 10,000 अनुयायियों को मंगलवार रात आश्रम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
उन्होंने बताया, “अभी भी लगभग पांच हजार समर्थक आश्रम के अंदर हैं, उन्हें भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।”
(आईएएनएस)