
Ramgarh : जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के दिगवार ओवर ब्रिज के पास एक युवती गंभीर अवस्था में मिली है. युवती को इलाज के लिए सदर अस्तपताल रामगढ़ में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं मामले को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बोकारो में बोले रघुवर : विकास के मामले में झारखंड विकसित देशों के बराबर खड़ा होगा
क्या है पूरी घटना
जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने दिगवार रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे एक युवती की दर्द से कराहते हुए आवाज सुनी. जिसके बाद ग्रामीणों ने वहां जाकर देखा तो एक युवती गंभीर अवस्था में ब्रिज के नीचे पड़ी थी. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गयी. जहां उसका इलाज हो रहा है. पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवती को ओवर ब्रिज से फेंका गया है या ट्रेन से, क्योंकि बगल में ही रेलवे लाइन भी है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.