पीड़िता की मां ने दर्ज कराया मामला, मेडिकल जांच के लिए भेजा
Ramgarh: जिले के मांडू थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आयी है. एक 8 वर्षीय बच्ची के साथ दो नबालिग युवकों ने दुष्कर्म किया और फरार हो गये. बाद में पीड़िता की मां के शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए रामगढ़ भेजा दिया गया. जानकारी के अनुसार मांडू चट्टी निवासी गुलशन खातून पति नईम इराकी ने मांडू थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने कहा है कि 14 दिसंबर को दिन के करीब दो बजे बगल के ही शमीम अंसारी के 12 वर्षीय पुत्र दिलबर अंसारी मकबूल हुसैन के 12 साल के बेटे सोहराब रज्जा ने मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म किया.
इसे भी पढ़ेंः सीएम ने कहा विपक्ष को मिर्ची लग रही है क्या, तो हेमंत ने कहा आप अधिकारियों के जाल में फंस चुके हैं, बाहर निकलें
इसे भी पढ़ेंः शिक्षा न्यायाधिकरण विधेयक को लेकर हेमंत ने उठाया सवाल, कहा जब बिल गिर चुका है, तो प्रवर समिति को कैसे भेजा गया
बहला-फुसला कर सुनसान इलाके में ले जाकर किया दुष्कर्म
पीड़िता के पिता ने कहा कि दोनों युवकों ने मेरी बेटी को बहलाया-फुसलाया और मांडू के बालादोहर के सुनसान इलाके में साइकिल पर बिठाकर ले गये. वहीं मेरी बेटी के साथ गंदा काम किया. दुष्कर्म करने के बाद दोनों युवक मेरी बेटी को धमकी देकर फरार हो गये. मेरी बेटी ने घर पहुंच कर पूरी कहानी बताई. आवेदन में उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई करने की मांग की है. आरोपियों के खिलाफ मांडू पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः विधानसभा सत्र का आखिरी दिन, कार्यवाही से पहले बकोरिया कांड व मोमेंटम झारखंड को लेकर जेएमएम का हंगामा
इसे भी पढ़ेंः मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने उठाया दोहरा लाभ, उनकी सदस्यता हो रद्द : चितरंजन चौधरी
इसे भी पढ़ेंः ट्रांसपोर्ट नगर पर राजनीतिक दलों ने कहाः बहुमत के अहंकार में नहीं, सबकी सलाह से फैसला ले सरकार
इसे भी पढ़ेंः बकोरिया कांड का सच-07ः ढ़ाई साल में भी सीआइडी नहीं कर सकी चार मृतकों की पहचान
इसे भी पढ़ेंः बकोरिया कांड की जांच में तेजी आते ही बदल दिए गए सीआईडी एडीजी एमवी राव
इसे भी पढ़ेंः बकोरिया कांडः डीजीपी डीके पांडेय, एडीजी प्रधान, अनुराग गुप्ता समेत घटनास्थल गए सभी वरीय अफसरों का बयान दर्ज करने का निर्देश
इसे भी पढ़ेंः बकोरिया कांड का सच-01ः सीआईडी ने न तथ्यों की जांच की, न मृतकों के परिजन व घटना के समय पदस्थापित पुलिस अफसरों का बयान दर्ज किया
इसे भी पढ़ेंः बकोरिया कांड का सच-02ः-चौकीदार ने तौलिया में लगाया खून, डीएसपी कार्यालय में हुई हथियार की मरम्मती !
इसे भी पढ़ेंः बकोरिया कांड का सच-03- चालक एजाज की पहचान पॉकेट में मिले ड्राइविंग लाइसेंस से हुई थी, लाइसेंस की बरामदगी दिखाई ईंट-भट्ठे से
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.