NEWS WING
Ramgarh, 20 October : रामगढ़ के कुजू ओपी क्षेत्र के लकड़ी गेट के निकट फोरलेन में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से सीसीएक कर्मी की मौत हो गयी. बताया जाता है की कुजू कोलियरी निवासी कालिया मुंडा हेसगढ़ा से ड्यूटी करके वापस घर लौट रहा था. उसी दौरान फोरलेन के पास उनकी मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दी. जिसके बाद वह सड़क पर फेंका गये. उन्हें गंभीर चोटें आयी. स्थानीय लोगों ने अानन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक के मुताबिक सीसीएलकर्मी की मौत दुर्घटनास्थल से अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही हो गयी थी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है.