इस्लामाबाद : पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री चौधरी निसार अली खान ने बुधवार को कहा कि देश से आतंकवाद को रातोंरात खत्म नहीं किया जा सकता। संसदीय कमेटी की एक बैठक को यहां संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि जब आतंकवाद रोधी सैन्य अभियान शुरू किया गया था, तब फैसला लिया गया था कि नागरिक सैन्य बलों को आतंकवाद से निपटने के लिए समय देना होगा और पुलिस इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सक्षम नहीं है।
समाचार चैनल जियो टीवी ने आंतरिक मंत्री के हवाले से कहा, “आतंकवादियों से मुकाबले के लिए इस वक्त पाकिस्तान के शहरों में लगभग 10 हजार सैनिक तैनात हैं।”
आंतरिक मंत्री ने कहा कि संघीय तथा पंजाब सरकार को छोड़कर, किसी अन्य प्रांत ने संविधान के अनुच्छेद 245 के तहत सेना की तैनाती की मांग नहीं की है।
निसार ने कहा, “यदि मांग नहीं की जाती तो सेना को वापस बुला लिया जाएगा।”
आंतरिक मंत्री ने यह भी कहा कि आतंकवादियों के महिमामंडन करने पर मीडिया पर रोक लगाई जाएगी।
एंटी-टेररिज्म नेशनल एक्शन प्लान कमेटी (एटीएनएपीसी) की सिफारिशों को अंतिम रूप देने के लिए ही संसदीय कमेटी की बैठक हुई है, जिसे संसद के संयुक्त बैठक के दौरान प्रस्तुत किया जाएगा। आईएएनएस