नई दिल्ली, 28 दिसम्बर | लोकपाल विधेयक को संवैधानिक दर्जा दिए जाने सम्बंधी विधेयक के लोकसभा में पारित नहीं होने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि कभी-कभी राजनीति में ऐसी चीजें होती रहती हैं।
लोकसभा में लोकपाल विधेयक तो पारित हो गया लेकिन इसे संवैधानिक दर्जा देने के लिए लाया गया संविधान संशोधन विधेयक गिर गया।


इस बारे में जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछा गया तो उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "राजनीति में कभी-कभी ऐसी चीजें हो जाती हैं।"


उल्लेखनीय है कि लोकपाल को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की बात सबसे पहले कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उठाई थी। ऐसे में इससे सम्बंधित संविधान संशोधन विधेयक के पारित न होने से सरकार को तगड़ा झटका लगा है। (आईएएनएस)