
रांची : झारखंड सरकार के वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के वेबसाइट को साइबर हैकर ने हैक कर लिया है. वेबसाइट (https://forest.jharkhand.gov.in/) के मेन मेन्यू में जाने के बाद नौवें नंबर पर वाइल्ड लाइफ सेक्शन में जाने पर पता चलता है कि उस सेक्शन को हैक कर लिया गया है. साथ ही वाइल्ड लाइफ सेक्शन पर क्लिक करते ही हैकर का लिखा हुआ संदेश फोटो के साथ आता है और गाना भी बजता है. हैकर ने अपने संदेश में वेबसाइट एडमिन को सीधी तौर पर चुनौती दी है और लिखा है कि वह इस वेबसाइट को नुकसान नहीं पहुंचाएगा.
इसे भी पढ़ें – “स्कैम झारखंड” से “इस बार बेदाग सरकार” तक का सफर रहा सेवा के तीन सालः रघुवर
लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि झारखंड सरकार हर विभाग के कार्यों को ऑनलाइन करवा रही है और डिजिटल इंडिया का नारा भी देती है. लेकिन सरकार के ही साइट को हैकर ने हैक कर लिया है और सीधे तौर पर चुनौती भी दे डाली है. तो ऐसे में अब सरकार को अपने वेबसाइटों की सिक्योरिटी को आंकना होगा कि आखिर उसमें कमी कहां है और इस तरह के चैलेंज के कैसे निपटें.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.