
Ranchi : रांची विवि ने कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्ति के लिए चयनित 464 असिस्टेंट प्रोफेसर की दूसरी सूची जारी कर दी है. सूची देर रात जारी की गयी. रविवार को देर रात सूची जारी करना विरोध से डर की संभावनाओं को साफ करता है. विरोध का डर विवि प्रशासन को क्यों था, ये महज एक सवाल नहीं हैं बल्कि गड़बड़ियों और नियम से छेड़छाड़ की एक पूरी कहानी है. नियुक्ति काॅलेजों और पीजी विभागों में दूसरी पाली की कक्षाओं के लिये किया गया है. इसके लिए अगस्त-सितंबर में इंटरव्यू हुआ था. चयनित प्रोफेसरों को 8 से 20 जनवरी तक ज्वाइन करने को कहा गया है. चयनित असिस्टेंट प्रोफेेसरों को 600 प्रति क्लास और अधिकतम 36 हजार रुपये दिये जाएंगे. जिन अभ्यर्थियों का चयन नहीं किया गया है, वो विवि प्रशासन के खिलाफ खुलकर सामने आ रहे हैं, और गड़बड़ियों को दूर करने की मांग कर रहे हैं.
Ranchi : रांची विवि ने कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्ति के लिए चयनित 464 असिस्टेंट प्रोफेसर की दूसरी सूची जारी कर दी है. सूची देर रात जारी की गयी. रविवार को देर रात सूची जारी करना विरोध से डर की संभावनाओं को साफ करता है. विरोध का डर विवि प्रशासन को क्यों था, ये महज एक सवाल नहीं हैं बल्कि गड़बड़ियों और नियम से छेड़छाड़ की एक पूरी कहानी है. नियुक्ति काॅलेजों और पीजी विभागों में दूसरी पाली की कक्षाओं के लिये किया गया है. इसके लिए अगस्त-सितंबर में इंटरव्यू हुआ था. चयनित प्रोफेसरों को 8 से 20 जनवरी तक ज्वाइन करने को कहा गया है. चयनित असिस्टेंट प्रोफेेसरों को 600 प्रति क्लास और अधिकतम 36 हजार रुपये दिये जाएंगे. जिन अभ्यर्थियों का चयन नहीं किया गया है, वो विवि प्रशासन के खिलाफ खुलकर सामने आ रहे हैं, और गड़बड़ियों को दूर करने की मांग कर रहे हैं.
पैरवी और पहुंच के आधार पर हुआ चयन
चयन से वंचित अभ्यर्थियों ने कामिनी कुमार का घेराव करते हुए कहा कि नियुक्ति में नियम की अनदेखी की गयी है. अभ्यर्थियों ने कहा कि पहुंच और पैरवी के आधार पर चयन किया गया है. रांची विवि के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए तीन जनवरी को पहला लिस्ट जारी किया गया था. जिसमें 267 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था. लिस्ट जारी होने के साथ ही विवाद शुरु हो गया था. वहीं रविवार देर रात दूसरी लिस्ट जारी होने से विरोध के स्वर और तेज हो गए हैं.
शनिवार को प्रोवीसी को कुर्सी से उठवाकर किया था बाहर, आज विवि मुख्यालय में जड़ा जाएगा ताला
गौरतलब है कि तीन जनवरी को पहली सूची जारी होने के बाद विरोध में शनिवार को प्रोविसी का घेराव किया गया था. उनके कर्यालय में अभ्यर्थियों ने कुर्सी उठापटक भी की थी, साथ ही उन्हें कुर्सी से उतारकर बाहर कर दिया था. उन्हें ये तक कह दिया था कि आपको नियमपूर्वक बहाली करनी नहीं आती तो घर जाकर खाना पकायें. वहीं देर रात दूसरी लिस्ट जारी होेने के बाद से ही अभ्यर्थियों ने बवाल करने की पूरी तैयारी कर ली है. इसको लेकर आज वीसी का घेराव भी करेंगे.
कॉन्ट्रैक्ट में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति का किया जा चुका है विरोध
ये 27 वर्ष पहले के बैकलाॅग बहाली है. 1990 के बैकलाॅग बहाली की प्रक्रिया पूरी होने को है. पर इस पर जो बवाल उभरकर सामने आ रहा है ये विवि प्रशासन के पारदर्शिता पर सवाल उठा रहा है. इससे पहले तो कई छात्र संघों ने कॉन्ट्रैक्ट पर प्रोेफेसरों की बहाली के खिलाफ भी प्रदर्शन किया था. इधर छात्र नेता तनुज ने कहा कि पूरे देश में कहीं पर भी कॉन्ट्रैक्ट पर प्राफेसरों की बहाली नहीं की जाती. इसके लिए रांची विवि प्रशासन को पहले भी अगाह किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें- हाल-ए-रिम्स : अलग-अलग रंग की चादर योजना फेल, बीमारी तो ठीक हो नहीं रही, बढ़ रहा संक्रमण का खतरा
आठ संगठन करेंगे घेराव
आज सोमवार को कुल आठ संगठन विवि के वीसी का घेराव करेंगे. आदिवासी छात्र संघ केंद्रीय प्रार्थना सभा,अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, झारखंड आदिवासी विकास समिति, राष्ट्रीय जन संघर्ष समिति, आदिवासी युवा मोर्चा, आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच ने बैठक कर ये घोषणा की. बैठक में कहा गया कि झारखंड लोकसेवा आयोग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हाल में ली गई नियुक्ति प्रकिया में आरक्षण की अनदेखी की गई है. इसलिए विवि का घेराव किया जायेगा. आने वाले समय में क्षेत्रों में एससी, एसटी और ओबीसी विधायकों का भी घेराव किया जायेगा.
विषयवार चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों की दूसरी सूची
बांग्लां03, हिंदी 50 , दर्शनशास्त्र 18, संस्कृत12, उर्दु 09 हो 8, खड़िया 5, खोरठा 10, कुरमाली 12, मुंडारी 20, पंचपरगनिया 13, संथाली11, नागपूरी 29, बाॅटनी 16, केमिस्ट्री 12, जियोलाॅजी 12, मैथ्स 12, फिजिक्स 07, एंथ्रोपलाॅजी 10, अर्थषास्त्र 25, भूगोल 40, राजनीति शास्त्र 28, सायकोलाॅजी 14, सोशियोलॉजी 18, इतिहास 20, और काॅमर्स 30.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.