News Wing
Ranchi, 11 November: रांची के डोरंडा इलाके की रहने वाली रफिया नाज के योग सिखाने के खिलाफ उनके समुदाय से मिली धमकी और 10 नवंबर को उसके आवास पर कथित तौर पर कुछ लोगों द्वारा पत्थर फेंकने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
घर पर फेंके गए पत्थर
रांची के पुलिस प्रवक्ता पुलिस उपाधीक्षक विकासचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रफिया को मंच पर योग करने के खिलाफ उसके समुदाय के ही कुछ लोगों ने धमकी दी थी, जिसकी उसने दो दिनों पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी से शिकायत की थी. इसके बाद उसे पुलिस ने सुरक्षा प्रदान कर दी गयी थी, लेकिन 10 नवंबर को एक टीवी चैनल पर उसका इंटरव्यू दिखाये जाने के बाद कथित तौर पर कुछ लोगों ने उसके घर पर पत्थर फेंके जिसके बाद स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उसके घर का दौरा कर उससे और उसके परिजनों से मुलाकात की और उसे पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया.
क्विक रिस्पांस की दो टीमें तैनात
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पूछताछ के लिए कुछ लोगों को थाने पर भी बुलाया गया था. इस बीच नाज के घर पर पुलिस की दो क्विक रिस्पांस टीमें भी तैनात कर दी गयी हैं. उसके घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक विकास पांडेय स्वयं देख रहे हैं.
बता दें कि राफिया नाज योग सिखाकर अपनी आजीविका चलाती हैं. जबकि योग सिखाना जारी रखने पर उसे फतवे के जरिये धमकाया गया था.
431684 968949IE still is the marketplace leader and a large part of people will pass over your excellent writing because of this problem. 822357