रांची : विधानसभा चुनाव 2014 के तृतीय चरण में रांची, खिजरी, हटिया, कांके तथा सिल्ली विधानसभा का चुनाव नौ दिसम्बर 2014 को संपन्न कराने के लिए आठ दिसम्बर को मतदान कर्मियों को रवाना किया जाएगा।
चुनाव तैयारियों को लेकर शनिवार को आयोजित बैठक में जिला निर्वाची पदाधिकारी विनय कुमार चैबे ने सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये। बैठक में जानकारी दी गयी कि रविवार को 2500 सुरक्षा बल शहर के मतदाताओं के बीच मतदान प्रतिज्ञा पत्र का वितरण करेंगे तथा मतदाताओं से आग्रह करेंगे कि मतदान करें और लोगों को प्रेरित करें।
सिल्ली विधानसभा के लिए हाॅकी स्टेडियम से सुबह साढे दस बजे उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी मतदानकर्मियों को संबेाधित करेंगे और अन्य चार विधानसभा खिजरी, रांची, हटिया और कांके के लिए बिरसा स्टेडियम से सुबह साढ़े ग्यारह बजे मतदान कर्मियों को रवाना किया जायेगा।
ईवीएम का तृतीय रेन्डमाजेशन सात दिसम्बर को सुबह आठ बजे होगा। सभी विधानसभा में पांच प्रतिशत ईवीएम सुरक्षित रहेंगे। रांची, हटिया तथा कांके में वीवी पैट पहली बार प्रयोग किया जा रहा है, जहां मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच तक होगा।
तीन विधानसभा के सभी बूथों में लाइट की व्यवस्था उपलब्ध होगी। माॅडल मतदान केन्द्रों में एक प्रतिक्षालय, टोकन व्यवस्था, चाय की व्यवस्था के साथ उन्हें इत्र तथा बैलून से सजाया जाएगा। शहरी क्षेत्र में 48 माॅडल भवनों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 24 भवनों में माॅडल मतदान केन्द्र स्थापित रहेगें।
बैठक में उप विकास आयुक्त राहुल कुमार सिन्हा, नजारत उप समाहर्ता, ज्ञानेेन्द्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश सहित सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे।