
Ranchi: “यीशु हमर राजा, आए गेलक रे जन्म परब, बड़ा दिन मुबारक, संसार की ज्योति यीशु मसीह…” ऐसे ही ढ़ेरों नारों से भरे फ्लैग होर्डिंग थामे और सिर पर सांता क्लॉज़ वाली लाल टोपियां पहने युवक-युवातियां रांची की सड़कों पर नजर आए. मौका था क्रिसमस गैदरिंग का.
क्रिश्चयन यूथ एसोसिएशन की ओर से निकाले गए क्रिसमस उत्सव यात्रा-2018 में भारी संख्या में नौजवानों ने भाग लिया. पुरुलिया रोड स्थित लोयला ग्राउंड से निकाली गई इस यात्रा में छात्र-छत्राएं पारंपारिक वाद्य यंत्र मांदर, ढोल-नगाड़े की धुन पर थिरकते नजर आए.
यात्रा पुरुलिया रोड होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंची, जहां केक काट कर कार्यक्रम का समपान हुआ. इससे पहले आयोजित सभा में झारखंड के सभी चर्चों के यूथ शामिल हुए. वहीं यात्रा के दौरान सांता क्लॉज़ के द्वारा बच्चों के बीच मिठाई, टॉफी का वितरण कार्यक्रम का आकर्षण बना रहा.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.