
Ranchi: भाजपा रांची महानगर के कार्यकर्ताओं ने सभी बूथों पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस मौके पर चुटिया मंडल में केक काटकर, लड्डू बांटकर, सेवा शिविर लगाकर और गरीबों के बीच कंबल और फल वितरण कर अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया गया. मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को नई ऊर्जा दी है. कहा कि उनके विचार हम सभी कार्यकर्ताओं की धरोहर है, जिस पर नित्य चलने का प्रयास हम सभी करते हैं.
महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्र ने कहा हम सभी महानगर के प्रत्येक बूथों पर अटल जी के जन्मदिन को इसलिए भी मना रहे है, क्योंकि उनके आदर्शों पर चलने की शक्ति हम सभी कार्यकर्ताओं को मिले. महानगर महामंत्री केके गुप्ता ने कहा कि हम सभी झारखंड वासियों का अलग झारखंड राज्य का सपना अटल जी ने ही अपने प्रधानमंत्री रहते पूरा किया. मौके पर छत्रधारी महतो, सुजीत शर्मा, नवीन सोनी, जनार्दन शाह, मदन केसरी, कृष्णा शर्मा, अनिता वर्मा, गौतम देव, विक्की सिंह, शिवराम दास, अमित सिंह, रवि सिंह, धंजू नायक, चन्दन नायक, दिलीप नायक, अमरावती वर्मा, राजदीप महतो, रेखा महतो और दीपक विश्वास समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.



न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.


