
Ranchi : पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बैनर तले पॉवरग्रिड, पूर्वी क्षेत्र-1 द्वारा तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन होटवार खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पावरग्रिड पूर्वी क्षेत्र-1 के महाप्रबंधक जार्ज डैनी ने किया. खिलाडियों को संबोधित करते हुए डैनी ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलें. खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है कि खिलाड़ियों का मनोबल उचां उठे और आने वाले दिनों में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर अपने राज्य का नाम रोशन कर सकें.
देश के अलग-एलग क्षेत्रों से आये हैं खिलाड़ी
प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग क्षेत्रों से खिलाड़ी आये है. प्रतियोगिता में पहला मैच उत्तरी क्षेत्र-2 और पश्चिम क्षेत्र-2 के बीच खेला गया. पहले दिन कुल 10 मैच खेले गये. उप प्रबंधक एनके सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी. 21 दिसबंर को फाइनल मैच खेला जायेगा. प्रतियोगिता में पावरग्रिड के विभिन्न क्षेत्रों से आये 10 टीम भाग ले रहे हैं. मौके पर पावरग्रिड के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ेंः भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को नहीं मिला शहीद का दर्जा, याचिका खारिज
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.