Ranchi: रांची के डिस्टलरी पुल के पूरब की ओर स्थित खाली भूमि पर लालपुर सब्जी मंडी के सब्जी और मांस मछली विक्रेताओं को बसाया जाएगा. गुरुवार को मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के साथ नगर निगम के अन्य अधिकारी स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. डिस्टलरी पुल के नीचे पूरब की ओर खाली जगह को भर कर वहां पर सब्जी मंडी के विक्रेताओं के लिए बाजार बनाने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ेंः सरकार बेइमान हो चुकी है, इसे उखाड़ फेंकेंगेः सुबोधकांत
खुली जगह पर डिस्टलरी सब्जी बाजार
डिस्टलरी सब्जी बाजार के लिए जो जगह निगम ने चुना है वहां पर दुकानदारों को सब्जी और मांस मछली बेचने के लिए निगम की ओर से जगह उपलब्ध कराया जाएगा. सब्जी बाजार के लिए यहां पर खुली जगह को पहले गार्डवाल से घेरा जाएगा, ताकि बरसात के दिनों में सब्जी विक्रेताओं को नाले के पानी से किसी प्रकार की परेशानी ना हो. गार्डवाल से स्थल को घेरे जाने के बाद उसे मिट्टी से भरकर समतल किया जाएगा.
मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि पुल के नीचे पूरब की ओर की खाली जमीन को गार्डवाल से घेरने का उद्देश्य यह है कि वहां पर भरा गया मिट्टी धसे नहीं. उसके बाद यहां पर दुकानदारों के लिए दुकान लगाने की जगह बना कर उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा. यहां पर करीब 500 से अधिक सब्जी और मांस मछली विक्रेताओं को बसाया जा सकेगा.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.