रांची : शुक्रवार की शाम वार्ड नंबर-39 के पार्षद रत्नेश कुमार की उनके घर के बरामदे में पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये। अपराधियों की संख्या छह बतायी जा रही है। घटना के बाद से पूरे इलाके में लोग सकते में हैं। हर तरफ इस बात की चर्चा है कि अब वार्ड पार्षद तक अपने क्षेत्र में सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस अपराधियों की तलाश में छापामारी अभियान चला रही है।
तमाम वरीय पुलिस अधिकारियों के अलावा शहर के कई लोग परिजनों को ढाढस दिलाने उनके घर पहुंचे।
धुर्वा थाना क्षेत्र में इस हत्याकांड में अपराधियों ने रत्नेश कुमार पर फायरिंग की, इस दौरान दो उनके गोली सिर में और एक गोली उनके गले में लगी। मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। रत्नेश कुमार के परिजनों ने बताया कि हत्या को पुरानी रंजिश को लेकर अंजाम दिया गया है। राजीव रंजन नामक अपराधी ने पहले भी दो बार रत्नेश कुमार की हत्या करने की कोशिश की थी.