NEWSWING
Ranchi, 12 September : होमिनीज मैनेजमेंट और डॉटफिश क्रियेटिव इन्टरटेनमेन्ट के तत्वाधान में रांची ग्रेट टैलेन्ट सीजन-4 का सेमीफाइनल राउण्ड होटल ओम रिजेन्सी में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में फैशन तथा प्रबंधन की जिम्मेदारी ए एण्ड डी मॉडल्स ग्रुप को सौपी गयी. जज के रूप मे मृणाल पाठक, पंकज कुमार, सौरभ कुमार तथा रंजीत जौहरी मौजुद थे. आयोजक मेहुल प्रसाद ने कहा कि सेमीफाईनल राउण्ड से ग्रांडफिनाले के लिए 16 डांसर, 5 डांस ग्रुप, 8 सिंगर, 3 स्पेशल टैलेन्ट तथा 18 मॉडलों का चयन किया गया है. इस शो का ग्रांड फिनाले 16 सितम्बर को जेबी सेलिब्रेशन मे किया जायेगा.
कार्यक्रम को सफल बनाने में पिया वर्मन, पियुष राज, अंकित कुमार, राशीद, गुरमीत, सृष्टि गुप्ता, सूरज सिंह, आशीष गुप्ता, शेखर सिंह, राकेश दुबे, रजनीश सिन्हा, सौरभ दुबे, विकास सिंह, बिना सिंह इत्यादि ने योगदान दिया.

