
Ranchi : झारखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. खेल हो या फिर पढाई हर क्षेत्र में यहां के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. स्थानीय समस्या को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च प्रतियोगिता का आयोजन विप्रो दवारा किया गया था. इसमें नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ झारखंड के दूसरे वर्ष की छात्रा साक्षी जमुवार और मोहित की टीम ने वाटर क्राइसिस इन रांची के विषय पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट बनाई थी. जिसे आयोजन कमिटि के जजों के द्वारा टॉप आठ रिसर्च में जगह दी है. उन्होंने रांची के पेयजल समस्या और इसके समाधान पर रिपोर्ट तैयार किया था. साक्षी जमुवार झारखंड सरकार के संयुक्त परिवहन आयुक्त शेखर जमुवार की बेटी है.
क्या थी रिपोर्ट में
साक्षी ने बताया कि प्रतियोगिता में रांची में पेयजल समस्या के संदर्भ में पत्रकारों की आंख से निबंध तैयार करना था. साक्षी और मोहित ने शहर में प्रचलित जल संकट का विषय चुना और इसके खतरनाक स्थितियों पर प्रकाश डाला, जिनसे ज्यादातर नागरिक आज भी अनजान हैं. इसके लिए इन दोनों ने शहर की तीन प्रमुख नदियों विशेषकर हरमू और आसपास के क्षेत्र में व्यापक शोध किया.
इसे भी पढ़ेंः खूंटी : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की करोड़ों की संपत्ति जब्त
नगर निगम के अधिकारियों, प्रोफेसरों का भी लिया था साक्षात्कार
इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए दोनों ने विभिन्न विशेषज्ञों का साक्षात्कार भी किया. जिनमें नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ रांची के डीन, डॉ. अभय कष्ण सिंह, रांची कॉलेज के भूगोल के प्रोफेसर, रांची नगर निगम के अभियंता, और कई एनजीओ से बात करने के बाद इस रिपोर्ट को तैयार किया गया था.
इसे भी पढ़ेंः पलामू: ओबरा में आपसी विवाद में जेसीबी में लगायी आग, जांच में जुटी पुलिस
1.5 लाख का ईनाम और विप्रो में दो महीने पेड इंटर्नशिप का मौका
साक्षी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर खुद को इस मुकाम पर देखना बड़े गर्व की बात है. इस उपलब्धि के बाद शहर राज्य और देश के लिए काम करने का जज्बा बढ़ जाता है. साक्षी और मोहित को विप्रो की तरफ से फरवरी 2018 में अजीज प्रेमजी के तरफ से 1.5 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा. वहीं साक्षी और मोहित को मानदेय के साथ दो महीने तक इंटर्नशिप का ऑफर दिया गया है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.