
Ranchi : राजधानी में 31 दिसंबर की रात मेजबान मल्टी कुसीन रेस्टोरेंट (नियर लालपुर थाना) में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर धमाकेदार इंतजाम किया गया है. चाहे कपल्स हों या सिगल, सभी के लिए स्पेशल इंतजाम किया गया है. रेस्टोरेंट में 31 दिसंबर की रात को स्पेशल फुडिंग म्युजिक के साथ न्यु ईयर सेलिब्रेट करने की भरपूर व्यवस्था की गई हैं.
इसे भी पढ़ें – सिक्के की परेशानी से अब लोगों को मिलेगी निजात, बैंक लगाएंगे सिक्का मेला
सिंगल की इंट्री फीस 1500 और कपल के लिए 2500 रुपये रखा गया है. इसमें लाइव म्युजिक शो, अनलिमिटेड वेज या नॉनवेज लजीज खाना के साथ मॉकटेल की भी मजा ले सकते हैं. यह रेस्टोरेंट बर्थडे पार्टी, शादी, प्राइवेट पार्टी के अलावा कॉरपोरेट पार्टी के लिए भी यहां बुकिंग करवाया जा सकता है और इसके लिए यहां बुकिंग करवा सकते हैं. साथ ही इस रेस्टोरेंट में आम दिनों में स्टूडेंट्स को 15 फीसदी की छूट दी जायेगी.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.