
Ranchi : रातू थाना क्षेत्र के मलमालू चौक के समीप ऑटो पलटने से एक महिला की मौत हो गयी. जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस के अनुसार मृत महिला वीणा देवी कनौज गांव रातू की रहने वाली थी. बताया जाता है कि एक ऑटो में सवार होकर वीणा देवी बीमा में पैसा जमा करने काठीटांड जा रही थी. इसी दौरान मलमालू चौक के समीप एक बाइक सवार अचानक आ गया. जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. जबकि ऑटो में सवार एक बच्ची शांति कुमारी के हाथ-पैर में गंभीर चोट आयी. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः खूंटी : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की करोड़ों की संपत्ति जब्त
इसे भी पढ़ेंः पलामू: ओबरा में आपसी विवाद में जेसीबी में लगायी आग, जांच में जुटी पुलिस
बाल बाल बचे पुलिस अधिकारी
रातू थाना क्षेत्र के ही काठीटांड मोड़ के नजदीक सीआईडी एसपी चंदन कुमार झा के कार (जेएच 01 एजे2119) में ट्रक (जेएच 01 बीएच 8742) टक्कर मार दी. टक्कर में सीआईडी एसपी बाल-बाल बच गए. पुलिस सूत्रों के अनुसार एसपी के कार हल्कि चोटें आयी हैं. पुलिस ने मौके पर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को नहीं मिला शहीद का दर्जा, याचिका खारिज
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.