
Ranchi: रांची शहर की सैकड़ों दुकानों पर आरआरडीए का शिकंजा कसने वाला है. सोमवार को आरआरडीए अध्यक्ष परमा सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर कहा गया कि 710 दुकानों के किराए में वृद्धि की गई है, लेकिन इनमें से लगभग 250 दुकानदार ही बढ़ी हुई दर का भुगतान कर रहे हैं, जबकि बाकी सभी दुकानदार कोई भी भुगतान नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों को आरआरडीए की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है कि 15 जनवरी तक भुगतान कर दें, अन्यथा दुकानों की नीलामी कर दी जायेगी. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए परमा सिंह ने यह जानकारी दी.
इसे भी पढ़ेंः हाल-ए-रिम्सः समय पर नहीं मिली दवा, कोमा में पहुंच गया मरीज
पांच सौ दुकानदार नहीं कर रहे हैं भुगतान
परमा सिंह ने कहा कि लगभग 500 दुकानदार राजनीतिक लाभ के आड़ में आरआरडीए को बढ़े हुए किराए का भुगतान नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों को अब बख्शा नहीं जायेगा. अगर इन्होंने डेडलाइन पर भुगतान नहीं किया तो दुकानों की निलामी कर दी जायेगी. गौरतलब है कि ये दुकानें खादगाढ़ा बस स्टैंड, डेली मार्केट समेत शहर के कई क्षेत्रों में है. परमा सिंह ने कहा कि पहले नगर निगम पांच प्रतिशत का राजस्व आरआरडी को देता था, जिसे बीच में मंत्री मधु सिंह ने बंद करवा दिया था. अब इसे फिर से शुरु किया जा रहा है, जिसपर निगम ने भी सहमति दे दी है.
10 डिसमिल जमीन पर 80000 का शुल्क
परमा सिंह ने कहा कि प्राधिकार में रिक्त पदों पर बहाली की जायेगी और कर्मियों का कार्य विस्तार भी किया जायेगा. एक सहायक अभियंता, एक अमीन और एक सर्वेयर के पद पर बहाली होगी. इसके लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जायेगा. इसके साथ ही प्राधिकार द्वारा आधारभूत संरचना के विकास के लिए 200 स्क्वायर मीटर यानी 10 डिसमिल जमीन पर 80000 का शुल्क लिया जायेगा. इसके एवज में प्राधिकार द्वारा रोड बिजली पानी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि एक अन्य प्रस्ताव में मास्टर प्लान में शामिल 144 गांव के अलावा छूटे हुए 170 गांव शामिल करने को लेकर कंसलटेंट नियुक्त करने का फैसला लिया गया.
इसे भी पढ़ेंः मोदी ने रघुवर का नाम तक नहीं लिया, लेकिन अखबारों में छपा पीएम ने सीएम को ‘डायनमिक’ कहा