
Ranchi: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स से लापता मरीज का अबतक कोई पता नहीं चल पाया है. रिम्स प्रबंधन की लपरवाही का यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी हॉस्पिटल से कई मरीज लपता हो चुके हैं. 28 दिसंबर की सुबह सात बजे से 55 वर्षीय रामनारायण चौधरी नामक मरीज अबतक गायब हैं. गुमशुदा मरीज का कुछ पता नहीं चल पाने के कारण, परिजनों ने बरियातू थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है.
इसे भी पढ़ेंः ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की वार्षिक रिपोर्ट जारी, इंडिपेंडेंट जर्नलिज्म के लिए न्यूज विंग को अवार्ड, RTI एक्टिविस्टों को किया गया सम्मानित
शौचालय के लिए निकला था मरीज
बिहार के बेगूसराय जिला निसावी रामनरायण चौधरी रिम्स के मेडिसीन विभाग में इलाजरत थे. उनकी पत्नी विमला चौधरी ने बताया कि 27 दिसंबर को वह सुबह सात बजे शौचालय के लिए निकले थे, जिसके बाद से अबतक वापस नहीं लौटे हैं. खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया. इसकी जानकारी रिम्स प्रबंधन को भी दी है. उन्होंने कहा कि बहुत पहले उनका( लापता मरीज) मानसिक संतुलन बिगड़ा था, लेकिन इधर वह ठीक ठाक रहते थे. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके इलाज के लिए रिम्स से आए थे.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.