Ranchi: रांची के लालपुर सब्जी मंडी के सब्जी और मांस मछली विक्रेताओं का मामला सरकार तक पहुंचाने के लिए फुटपाथ दुकानदार संघ ने बिरसा चौक पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान लालपुर सब्जी मंडी समेत शहर के कई क्षेत्रों के फुटपाथ दुकानदारों में बिरसा चौक पर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ की महासचिव अनिता दास ने कहा कि जब फुटपाथ दुकानदारों के लिए केंद्रीय कानून बनाया गया है और सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों को और नगर निकायों को टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन कर फुटपाथ दुकानदारों को उनका हक देने के लिए आदेश दे चुका है तब यह राज्य सरकार और नगर निगम यहां के फुटपाथ दुकानदारों पर अत्याचार क्यों कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः सरकार बेइमान हो चुकी है, इसे उखाड़ फेंकेंगेः सुबोधकांत
पहले नये टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन करे नगर निगम
उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम ने पूर्व में गठित टाउन वेंडिंग कमेटी को भंग तो कर दिया, लेकिन जो नई टाउन वेंडिंग कमेटी रांची नगर निगम ने बनाया है. उसमें 40 फ़ीसदी सदस्य फुटपाथ दुकानदारों के बीच से होने चाहिए, लेकिन निगम अधिकारियों ने ऐसा नहीं कर नियम का उल्लंघन किया है. नगर निगम पहले नए टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन करे. उसके बाद कमेटी ही यह तय करेगी कि फुटपाथ दुकानदारों को कहां बसाया जाए. टाउन वेंडिंग कमेटी ही उनके पुनर्वास सहित फुटपाथ दुकानदारों के अन्य हितकारी योजनाओं को लागू करेगी.
पहले पुनर्वास फिर हो विस्थापन
संघ के अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि रांची नगर निगम शहर को स्वच्छ बनाने और यातायात को सुगम करने के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों के साथ अन्याय कर रहा है. नगर निगम पहले फुटपाथ दुकानदारों के पुनर्वास की व्यवस्था करे, उसके बाद ही उन्हें हटाने का काम करे.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.