
Ranchi: राजधानी रांची का रिम्स अस्पताल इन दिनों सुर्खियों में है. कभी डॉक्टरों के बीच मारपीट तो कभी एंबुलेंस चालकों के बीच में झगड़ा से यह अस्पताल अभी खबरों में है. अब एक और मामला सामने आया है. रिम्स के ऑर्थोपेडिक विभाग के सह- प्राध्यापक डॉ गोविंद गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है. गौरतलब है कि झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा गठित अपेक्स मेडिकल बोर्ड में डॉ गोविंद गुप्ता को सदस्य बनाया गया था. इस बोर्ड के द्वारा पुलिस भर्ती से संबंधित आवेदकों का मेडिकल जांच किया गया. मेडिकल बोर्ड में अनफिट हुए आवेदकों को छांट दिया गया था. इसी संदर्भ में एक धमकी पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से किसी आवेदक ने भेजा है. इस पत्र में लिखा हुआ है कि यदि कोई आवेदक मेडिकल फिट नहीं होता है तो उनका पहला निशाना आप होंगे.
इसे भी पढ़ेंः हाल-ए-रिम्स : अपनी ही पॉलिसी का रिम्स नहीं कर रहा पालन, ब्लड रिप्लेसमेंट देने को मजबूर परिजन